fbpx

लीक से हट कर खेती की तो लोगों ने ‘पागल’ कहा, आज उसी खेती से कमा रहे हैं साल के 20 लाख रुपये

admin

बहुत से लोग अब आधुनिक खेती की तरफ रुख कर रहे हैं. आम किसानी से हट कर फसलें उगाने वाले किसानों को बेहतर फायदा भी मिल रहा है. गोपालगंज के कररिया गांव के रहनेवाले किसान मेघराज प्रसाद भी लीक से हटकरखेती करते हुए साल के लाखों रुपये कमा रहे हैं.

कमाते हैं 20 लाख रुपये सालाना
मेघराज एक औषधीय पौध की खेती कर रहे हैं. इसी खेती ने इन्हें खास बना दिया है. दरअसल मेघराज 20 एकड़ खेत में खस की खेती कर रहे हैं. इस औषधीय पौध की खेती से वह साल के 20 लाख रुपये की आमदनी कर रहे हैं. ऐसे में मेघराज उन सभी किसानों के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं जिन्हें अपनी फसलों के बाढ़ और ओलावृष्टि में बर्बाद हो जाने का डर सताता रहता है. बताया जा रहा है कि बाढ़ और सूखे से परेशान किसानों के लिए खस की खेती किसी वरदान जैसी है.

Leave a comment