लोगों को भा गई सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम| लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने दिए रिव्यूज

सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म अंतिम (Antim) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अंतिम हिट मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक है जिसे महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म में आयुष का साथ देने के लिए एक्ट्रेस महिमा मकवाना लीड रोल में हैं। लोगों ने फिल्म का पहला शो देख लिया है और ट्विटर पर फिल्म के बारे में अपने रिव्यूज देना शुरू कर दिए हैं। अगर लोगों के रिव्यूज की मानें तो फिल्म एकदम जबरदस्त है। फिल्म में धांसू एक्शन है, जबरदस्त क्लाइमैक्स है और सलमान खान का स्टारडम तो है ही।