प्रियंका चोपड़ा ने बताया निक जोनस को कैसी लगी ‘मैट्रिक्स रिसरेक्शन’?

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी नई फिल्म मैट्रिक्स रिसरेक्शन (The Matrix: Resurrection) के प्रमोशम में बिजी हैं। वो पिछले दो हफ्तों से प्रमोशन के लिए निकली हुई हैं।
हाल ही में फिल्म का प्रीमियर हुआ लेकिन उसमें उनके पति निक जोनस नहीं पहुंचे, जबकि वो प्रियंका के साथ हर बड़े इवेंट में पहुंचते हैं। इसके पीछे कारण था कि उनके म्यूजिक टूर के दौरान टीम में एक शख्स को कोरोना हो गया प्रथा।
प्रीमियर में न पहुंच पाने के कारण लोगों का लगा कि उन्होंने प्रियंका की ये नई फिल्म नहीं देखी है। लेकिन ऐसा नहीं है। खुद प्रियंका ने अब इस बात का खुलासा किया है कि निक जोनस ने द मैट्रिक्स देख ली है। वो इस फिल्म की फ्रैंचाइजी के पहले ही बड़े फैन हैं।