‘बंटी और बबली 2’ फिल्म के प्रमोशन में पहुंची रानी मुखर्जी, 86 हजार रुपए की पैंट पहने आईं नजर

फिर अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की जोड़ी एक बारस्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार है। दोनों कलाकार फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आएंगे। ये फिल्म 19 नवंबर 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। जिसके चलते फिल्म के सभी किरदार प्रमोशन में जुट गए हैं। हाल ही में, फिल्म के प्रमोशन में पहुंची एक्ट्रेस रानी मुखर्जी बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं, उनके सिंपल और क्लासी लुक ने सभी को दीवाना बना दिया।
दरअसल, 16 साल के लंबे अंतराल के बाद, ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल रिलीज होने जा रहा है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में, ‘बंटी और बबली 2’ फिल्म की स्टार कास्ट रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रणवीर सिंह के शो ‘द बिग पिक्चर’ में शिरकत की।