वरुण धवन और कृति सेनॉन स्टारर ‘भेड़िया’ की टली रिलीज डेट !! सामने आई ये बड़ी वजह

स्त्री’ और ‘रूही’ के बाद दिनेश विजन वरुण धवन (Varun Dhawna) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) स्टारर ‘भेड़िया’ (Bhediya) हॉरर यूनिवर्स को आगे ले जाने के पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म के एक्शन सीन्स और विजुअल इफेक्ट्स पर इंटरनेशनल टीम बड़ी तेजी से काम कर रही है।
इस साल की शुरुआत में निर्माताओं ने 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज की घोषणा की थी। अब ताजा अपडेट के मुताबिक ये मॉन्स्टर कॉमेडी छह महीने तक के लिए टाल दी गई है।