fbpx

पैसा कमाने की मशीन हैं रोहित शेट्टी, देखिए कैसे करते हैं दर्शकों पर जादू

B Editor

इस संसार में भांति-भांति के लोग होते हैं। कुछ योग्यता के बल पर चमकते हैं, कुछ अवसर के बल पर और कुछ बस भाग्य के सहारे चमक लेते हैं। कुछ तो ऐसे भी होते हैं जिनके लिए न बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया होता है। ये किसी के लिए न थमते हैं, न किसी की सुनते हैं, बस अपनी धुन में चलते हैं, क्योंकि पैसा बोलता है और रोहित शेट्टी से बढ़िया तो इस बात को कोई नहीं समझा सकता।

अच्छा जी, हमें तो जैसे कुछ पता ही नहीं था, परंतु क्या रोहित शेट्टी यही सोचकर यह फिल्म बनाए थे? शेरलॉक में एक बहुत ही प्रसिद्ध संवाद है, “सेन्टीमेन्ट इज अ केमिकल डिफेक्ट फाउंड इन द लूज़िंग साइड”, अर्थात भावुकता केवल पराजित लोगों को ही शोभा देती है। ऐसा क्यों? असल में रोहित शेट्टी भली भांति जानते हैं कि जनता क्या चाहती है क्योंकि यदि वे केवल क्रिटिक्स या तर्क पर ध्यान देते तो लक्ष्मी जी इन पर इतनी कृपा नहीं बरसाती।

Leave a comment