रोहित शेट्टी की Sooryavanshi को देनी होगी इन 9 फिल्मों को मात, क्या तोड़ पाएगी ये 9 फिल्मों का रिकॉर्ड्स?

B Editor

Rohit Shetty की फिल्मों ने थियेटर तोड़ की थी कमाई
ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नामी फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की मचअवेटेड फिल्म सूर्यवंशी थियेटर पहुंच चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म रोहित शेट्टी की एक और हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बनने वाली है। यहां देखें रोहित शेट्टी की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट।

सिंबा (Simmba)
रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा निर्देशक रोहित शेट्टी की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इस फिल्म ने करीब 240 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस भी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।

गोलमाल अगेन (Golmaal Again)
अजय देवगन की इस फिल्म ने थियेटर पर भूचाल मचाया था। इस फिल्म ने भी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

सिंघम रिटर्न्स (Singham Returns)
सिंघम सीरिज की दूसरी फिल्म सिंघम रिटर्न्स ने भी धुआंधार कमाई करते हुए थियेटर से 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

दिलवाले (Dilwale)
शाहरुख खान और वरुण धवन स्टारर ये फिल्म भी थियेटर से बंपर कमाई करते हुए करीब 140 करोड़ रुपये कमा ले गई थी।

गोलमाल 3 (Golmaal 3)
गोलमाल सीरिज की तीसरी फिल्म ने थियेटर से 108 करोड़ रुपये कमाए थे।

बोल बच्चन (Bol Bachchan)
फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन और अजय देवगन स्टारर फिल्म बोल बच्चन ने थियेटर से 100 करोड़ रुपये कमाई कर ली थी।

सिंघम (Singham)
अजय देवगन की फिल्म सिंघम ने भी करीब 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

गोलमाल रिटर्न्स (Golmaal Returns)
गोलमाल सीरीज की इस दूसरी फिल्म ने थियेटर से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था।

Share This Article
Leave a comment