सलमान खान ने भाग्यश्री से 32 साल बाद फिर कहा मैंने प्यार किया, देखें ये शानदार वीडियो

सलमान खान ने भाग्यश्री से 32 साल बाद फिर कहा मैंने प्यार किया, देखें ये शानदार वीडियो

32 साल पहले आई डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (sooraj barjatya) की फिल्म मैंने प्यार किया (maine pyar kiya) में काम कर रातोंरात स्टार बनी भाग्यश्री (bhagyashree) 52 साल की हो गई हैं। भाग्यश्री का जन्म 23 फरवरी, 1969 को मुंबई में हुआ था। भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में टीवी सीरियल कच्ची धूप से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से ही मिली। ये बात और है कि भाग्यश्री इस फिल्म में काम करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। कई बार सूजर बड़जात्या के मनाने के बाद भाग्यश्री ने अपनी शर्तों पर फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी थी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी सलमान खान (salman khan) के साथ थी। इस फिल्म के बाद दोनों दोबारा किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए।

bhagyashree birthday special when bollywood actress cried after scene in film maine pyar kiya with salman khan here is detail KPJ
भाग्यश्री लंबे समय से फिल्मों से दूर अपनी फैमिली लाइप एन्जॉय कर रही है। उनके दो बच्चे हैं। बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका। भाग्यश्री के बर्थडे के मौके पर फिल्म मैंने प्यार किया से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। फिल्म का गाना कबूतर जा जा.. शूट हो रहा था। बताया जाता है कि इस गाने में सलमान खान को भाग्यश्री को बाहों में लेना था। जैसे ही ये सीन शूट हुआ, भाग्यश्री को रोना आ गया और कुछ देर में ही वो फूट-फूटकर रोती रही। ये देखकर सलमान घबरा ही गए, उन्होंने पूछा कि क्या उन्होंने कुछ गलत कर दिया?

bhagyashree birthday special when bollywood actress cried after scene in film maine pyar kiya with salman khan here is detail KPJ
सिर्फ सलमान ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर ने भी भाग्यश्री से रोने का कारण पूछा। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो कुछ देर बाद भाग्यश्री ने बताया वो एक ऐसे परिवार से आती हैं जहां चूड़ीदार के अलावा ड्रेस पहनने तक की इजाजात नहीं दी जाती है। ऐसे में बाहों में भरने वाला सीन करते हुए वो घबरा गई थीं। इसी कारण रोने लगी। इसके बाद डायरेक्टर ने भाग्यश्री को अपनी सुविधा के मुताबिक सीन करने की इजाजत दे दी।

bhagyashree birthday special when bollywood actress cried after scene in film maine pyar kiya with salman khan here is detail KPJ
भाग्यश्री की पहली फिल्म सुपरहिट रही, सलमान के साथ उनकी जोड़ी भी खूब पसंद की गई। लेकिन पहली फिल्म के बाद ही उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था। उन्होंने 1990 में ही हिमालय दसानी से शादी कर ली थी। उनका परिवार इस शादी के खिलाफ था तो उन्होंने कुछ करीबियों के बीच मंदिर में जाकर शादी रचाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *