अनुपमा की जिंदगी को ‘चका चक’ बनाएंगी सारा अली खान, चल पड़ेगी अनुज के प्यार की गाड़ी

अनुपमा (Rupali Ganguly) को प्यार का पाठ पढ़ाने पहुंचीं सारा अली खान (Sara Ali Khan)
सीरियल अनुपमा में अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही है। अनुपमा अब तक भी अनुज से अपने दिल की बात नहीं कह पाई है। इसी बीच बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान अनुपमा की मदद करने के लिए शो में आने वाली हैं। जल्द ही सारा अली खान सीरियल अनुपमा में धांसू एंट्री मारेंगी। इस दौरान सारा अली खान अनुपमा को प्यार का पाठ पढ़ाने वाली हैं।
फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) को प्रमोट करती दिखीं सारा अली खान (Sara Ali Khan)
बता दें सारा अली खान सीरियल अनुपमा में अपनी फिल्म अतरंगी रे को प्रमोट करती दिखीं। हालांकि इस दौरान सारा अली खान के साथ धनुष और अक्षय कुमार नहीं दिखे।