Shah Rukh Khan को नहीं मिल पाता सुपर स्टारडम, अगर नहीं होता इन सितारों का साथ !!

Shah Rukh Khan को नहीं मिल पाता सुपर स्टारडम, अगर नहीं होता इन सितारों का साथ !!

Shah Rukh Khan की सक्सेस के पीछे रहे ये सितारे
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं। उन्हें करोड़ों की संख्या में लोग चाहते हैं। आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद भी सुपरस्टार शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई। बल्कि मुश्किल के इस वक्त में उनके चाहने वाले करोड़ों फैंस ने बॉलीवुड के बादशाह के लिए दुआएं पढ़ी थी। शाहरुख खान का जो स्टारडम आज है, उसके पीछे खुद किंग खान की मेहनत के साथ-साथ इन सितारों का भी हाथ रहा। जिसकी वजह से शाहरुख खान इतने बड़े स्टार बन सके। यहां देखें लिस्ट।

Shah Rukh Khan के लिए यशराज ने भुलाया था Sunny Deol का स्टारडम
ये बात फिल्म डर की है। जब शाहरुख खान के साथ फिल्म में लीड रोल में सनी देओल भी थे। शाहरुख खान का फिल्म में निगेटिव रोल था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान से फिल्म मेकर यशराज चोपड़ा इतने इंप्रेस हो गए थे कि उन्होंने क्लाइमेक्स में भी बदलाव कर दिया था। जिससे सनी देओल बेहद नाराज हो गए थे। इसके बाद शाहरुख खान से सनी देओल की ठन गई थी। फिल्म सुपरहिट रही और इसका सारा क्रेडिट शाहरुख खान ले उड़े।

Shah Rukh Khan को हमेशा मिला Karan Johar का साथ
फिल्म स्टार शाहरुख खान और करण जौहर अपने करियर के शुरुआती दौर से ही एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं। दोनों का करियर करीब-करीब साथ शुरु हुआ। शाहरुख खान जहां बड़े सुपरस्टार बने तो करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्रोड्यूसर। दोनों ने एक साथ मिलकर कई शानदार और यादगार फिल्में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *