शाहिद आफरीदी के दामाद बने शाहीन आफरीदी, बारात में बाबर आजम, शादाब खान, सरफराज अहमद ने बढ़ाई शान

क्रिकेट जगत में इन दिनों शादियों का दौर जारी है. पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी भी अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. शाहीन ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से निकाह किया है. शाहीन और अंशा का यह निकाह 3 फरवरी को कराची में हुआ, जो पाकिस्तान समेत खेल जगत में काफी चर्चा में रहा है.
इस निकाह पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम, शादाब खान और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद समेत कई स्टार प्लेयर शामिल हुए. इन सभी ने शाहीन की बारात में भी जमकर शान बढ़ाई. इनके कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
दो महीनों में इन क्रिकेटर्स ने भी की शादी
बता दें कि भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट में इन दिनों धमाकेदार अंदाज में शादियों का सीजन चल रहा है. पिछले एक-दो महीने में भारतीय-पाकिस्तानी टीम के 5 स्टार क्रिकेटर्स शादी के बंधन में बंधे है. पिछले ही महीने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मॉडल मुज्ना मसूद से निकाह किया था.
Lala on his daughter's nikkah with Shaheen Shah Afridi today in Karachi ❤?#ShahidAfridi #ShaheenShahAfridi #Karachi pic.twitter.com/ziHCLqvCMG
— Times of Karachi (@TOKCityOfLights) February 3, 2023