पत्नी मीरा राजपूत की तस्वीर देखकर खुद को रोक नहीं पाए शाहिद कपूर, किया ये क्यूट कमेंट

अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए पति-पत्नी क्या कुछ नहीं करते हैं। अपने पार्टनर को खुश रखने से लेकर खास तोहफा देने तक, ये सब शामिल होता हैं एक शादीशुदा जिन्दगी में। दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होना थोड़ा मामूली सी बात हैं। लेकिन इसके बाद भी दोनों एक-दूसरे की छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरुर रखते हैं।
दोनों के बीच प्यार बना रहे, इसके लिए पति-पत्नी को छोटी-छोटी चीजों को इग्नोर करके अपने रिश्ते को समझदारी से आगे बढ़ाना चाहिए। कुछ ऐसा ही प्यार भरा रिश्ता है बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी वाइफ मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput Kapoor) के बीच। दोनों ही अक्सर अपना प्यार एक-दूसरे के प्रति जाहिर करने से नहीं कतराते। शहीद और मीरा ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है, जिसको देखकर आप भी कहेंगे कि दोनों काफी क्यूट हैं।
वैसे मीरा राजपूत को फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना काफी पसंद है। वो हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने परिवार संग ऐसी कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ खासा वक्त बिताती हुई नजर आती हैं। यही नहीं, मीरा को फिल्मों का भी काफी शौक है। यही वजह है कि समय-समय पर ये कयास भी लगाए जाते हैं कि मीरा जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं। हालांकि, मीरा ने हमेशा इन अफवाहों को सिरे से नकारा है।