सिंबा नागपाल को ये 3 प्रतियोगी लगते हैं “फेक”, बोले कहीं भी लड़ना शुरू कर देते हैं…

बिग बॉस 15 से हाल में बाहर हुए सिंबा नागपाल ने बॉलीवुड लाइफ के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। सिंबा नागपाल ने अपने इविक्शन पर चर्चा करते हुए कहा कि वो घर में बिना बात के नहीं लड़ते थे, शायद यह बात उनके खिलाफ चली गई है।
जब वो घर से बाहर आए तो उन्हें महसूस हुआ कि लोगों को लड़ाइयां ज्यादा दिखाई जा रही हैं। सिंबा ने कहा कि वो घर में चिल रहते थे, अगर उनका ये पॉजिटिव साइड लोगों को दिखाया जाता तो कहानी कुछ और होती।