स्कोडा ने लाया अपना इलेक्ट्रिक गाड़ी, 36 मिनट में चार्ज और 500 KM का रेंज

स्कोडा ने लाया अपना इलेक्ट्रिक गाड़ी, 36 मिनट में चार्ज और 500 KM का रेंज

भारतीय मार्केट में इस बार काफी अच्छा परफॉर्मेंस देने वाली कंपनी स्कोडा मैं अपना इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच कर दिया है और इस गाड़ी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड पर बढ़ात हासिल कर लिया है. आपको बताते चलें कि एस्कोडा जर्मनी की मशहूर ब्रांड है जो पूरी दुनिया भर में मजबूत और अच्छी गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती हैं.

Skoda Enyaq iV SUV को लांच किया.
यह गाड़ी 500 किलोमीटर के रेंज के साथ SUV गाड़ी होगी और सबसे खास बात यह है कि यह महज 36 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है. स्पीड की बात करें तो महज 6.5 सेकेंड में यह 100 की स्पीड को पार कर जाती है और इसकी अधिकतम स्पीड 278 किलोमीटर प्रति घंटे हैं.

सो कर जाने लायक है गाड़ी.
आधुनिक और प्रियम डिजाइन किया गाड़ी अपने बूट स्पेस में 585 लीटर का जगह देती है और साथ ही साथ पीछे वाले सीट को कस्टमाइज करने के लिए बटन भी प्रदान करती है जिसके तहत पीछे बैठे यात्री चाहे तो आराम से सो कर गाड़ी में यात्रा कर सकते हैं.

गाड़ी में सारे आधुनिक फीचर मौजूद हैं जिसमें डिजिटल कॉकपिट लेदर के अच्छे इंटीरियर और बड़े स्क्रीन वाले इन्फोटेनमेंट सिस्टम इत्यादि शामिल हैं. वही इस गाड़ी के दाम की बात की जाए तो अभी इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा गया है और भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 41 लाख से 45 लाख के बीच में रहने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *