Katrina Kaif की हाईएस्ट फर्स्ट वीकेंड ग्रोसर नहीं बन पाई सूर्यवंशी, इन फिल्मों से खा गई मात

Katrina Kaif की हाईएस्ट फर्स्ट वीकेंड ग्रोसर नहीं बन पाई सूर्यवंशी, इन फिल्मों से खा गई मात

बॉलीवुड फिल्म अदाकारा कटरीना कैफ की हालिया रिलीज फिल्म सूर्यवंशी इन दिनों थियेटर्स पर हंगामा मचा रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन बीत चुके हैं और सामने आए आंकड़ें काफी खुश कर देने वाले हैं। कोरोना काल के बाद करीब डेढ़ साल की देरी से थियेटर पहुंची ये फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने शुरुआत के 3 दिनों में ही 77 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इसके साथ ही ये फिल्म कटरीना कैफ की टॉप 10 फर्स्ट वीकेंड ग्रोसर की लिस्ट में भी शामिल हो गी है। यहां देखें आंकड़े।

भारत (Bharat)
फिल्म स्टार सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत अदाकारा की अभी भी पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करते हुए 150 करोड़ रुपये जुटाए थे।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs of Hindostan)
आमिर खान और कटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी। मगर इस फिल्म ने शुरू के तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करते हुए 123 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। इसके साथ ही ये कटरीना कैफ की दूसरी हाईएस्ट फर्स्ट वीकेंड ग्रोसर फिल्म बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *