fbpx

थलपति विजय की ‘वारिसु’ के म्यूज़िक राइट्स टी-सीरीज़ ने बहुत सही कीमत पर हथिया लिया

B Editor

फिल्म वारिसु के अलग-अलग सीन्स में थलपति विजय और रश्मिका मंदाना. Thalpathy Vijay की Varisu के म्यूज़िक राइट्स T-Series ने खरीद लिए हैं. ‘वारिसु’ का म्यूज़िक S. थमन ने किया है. थमन इससे पहले ‘बॉयज़’, ‘रेस गुर्रम’, ‘अला वैकुंठपुरमुलो’, ‘भीमला नायक’, ‘सरकारू वारी पाटा’ और ‘गॉडफादर’ जैसी फिल्मों का म्यूज़िक कंपोज़ कर चुके हैं. इतनी फिल्मों का नाम बताने से हमारा तात्पर्य ये है कि थमन तकरीबन सभी सुपरस्टार्स की फिल्मों के लिए म्यूज़िक बना चुके हैं. ‘वारिसु’ का म्यूज़िक तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा. इन सभी भाषाओं के राइट्स भूषण कुमार ने खरीदे हैं.

पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें, तो टी-सीरीज़ ने ‘वारिसु’ के म्यूज़िक राइट्स के लिए 5 करोड़ रुपए चुकाए हैं. पिछले कुछ समय से किसी फिल्म का म्यूज़िक ज़्यादा चला नहीं है. इस समय को फिल्म संगीत के लिहाज़ से अनस्टेबल मार्केट बताया जा रहा है. टी-सीरीज़ ने इन्हीं वजहों के आधार पर मोल भाव किया. और इसका फायदा ये हुआ कि उन्हें अच्छी कीमत पर विजय की फिल्म का म्यूज़िक राइट मिल गया. ये प्रोड्यूसर दिल राजू और भूषण कुमार के बीच पहला कोलैबरेशन है. इस डील के बारे में बात करते दिल राजू ने कहा-

Leave a comment