टाटा की काली चिड़िया अब क्रेटा और थार को टक्कर देगी, इसके यह खास फीचर्स और कीमत अभी जान लें

B Editor

दोस्तों देश में दिनोंदिन लोगों का कारों के प्रति क्रेज बढ़ता जा रहा है, एक समय था जब कार मोहल्ले के किसी गिने-चुने घरों की शान हुआ करती थी, परंतु आज देखते ही देखते लगभग हर घर में एक कार आपको जरूर मिलेगी। उस पर भी लोग अब स्पीड के प्रति दीवानगी के चलते छोटी कारों से उठकर अब एसयूवी के सेगमेंट में ज्यादा इंटरेस्टेड है।

आप बाजार में देख सकते हैं दिन प्रतिदिन हर कंपनी एक नई एसयूवी या कांसेप्ट कार लेकर उतार रही। इन सभी में हुंडई की क्रेटा मॉडल इस समय पूरा मार्केट कैप्चर किए हुए हैं, क्रेटा अपने बेहतर इंटीरियर इंजन पावर एवं कंफर्ट के मामले में सबसे लीडिंग एसयूवी मानी जाती है।

इसके कंपटीशन में टाटा ने भी एक “ब्लैक बर्ड” अर्थात “काली चिड़िया” के नाम से प्रसिद्ध हो रही एसयूवी कार को मार्केट में उतारने की तैयारी की है जो काफी हद तक हुंडई के मार्केट को कैप्चर करने में सक्षम है, इसके साथ ही टाटा Curvv मॉडल भी बाजार में धूम मचाने को तैयार है आइए जानते हैं इनकी फीचर्स और कीमत।

जानते हैं ब्लैक बर्ड अर्थात काली चिड़िया के बारे में एवं इसकी प्लानिंग
टाटा ने क्रेटा के बढ़ते हुए क्रेज के अगेंस्ट में ब्लैक बर्ड एसयूवी (Tata Blackbird SUV) की प्लानिंग की, इसमें बेहतरीन टेक्नोलॉजी और बेस्ट इन क्लास मॉडल बनाने के उद्देश्य से टाटा कंपनी ने चाइना की एक लीडिंग कार कंपनी Chery के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का करार किया था। लेकिन जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत और चीन में बॉर्डर को लेकर विवाद चलता रहता है।

इसको देखते हुए टाटा ग्रुप ने यह डिसीजन लिया कि फिलहाल इस डील को पेंडिंग रखना ही बेहतर होगा क्योंकि देश सर्वोपरि है। लेकिन चूंकि वह तैयारी कर चुके थे, इसलिए अब इससे मिलते जुलते सेगमेंट में Curvv नाम से एक मॉडल उतारने की तैयारी कर चुके हैं।

टाटा Curvv ले सकती है ब्लैक बर्ड की जगह नए साल की शुरुआत में
टाटा Curvv के लिए कंपनी ने Naxon की चेसिस को बेस मानते हुए X1 प्लेटफार्म के अंतर्गत ही Curvv को डिवेलप करने की प्लानिंग की है। इसमें X1 प्लेटफार्म को आज के आधुनिक पैटर्न पर डिवेलप करते हुए कूपा पैटर्न में Curvv की डिजाइन फाइनल की है।

अगर हम फीचर्स की बात करें तो Curvv मैं आज के आधुनिक कारों के सभी फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे जैसे रूफ रेल, बड़ा इन्फोटेनमेंट डिजिटल टच डिस्प्ले, साथ ही पावर विंडो, पावर स्टेरिंग, एबीडी, ए बी एस, के साथ वेंटिलेटेड सीट की फैसिलिटी भी रखी गई है, जो हर मौसम में पैसेंजर्स को कंफर्ट का एहसास करवाएगी।

जानते हैं टाटा Curvv, इंजन कैपसिटी एंड वेरिएंट
इसके इंजन कैपेसिटी की बात करें तो टाटा इसमें टर्बो इंजन के साथ-साथ नॉर्मल पेट्रोल एवं डीजल इंजन भी मिलेंगे। इसमें आपको मिलेगा 1.2 लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन एवं डीजल में 1.5 लीटर टर्बो इंजन जो लगभग 140 एवं 160 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा।

वही नॉर्मल इंजन के सेगमेंट में कैपेसिटी के रूप में 1.5 लीटर डीजल इंजन मॉडल उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि यही इंजन टाटा ने अपने सफारी के फेसलिफ्ट एवं हैरियर कार के मॉडल में भी इस्तेमाल किया है, जो काफी सफल रहा।

टाटा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के रूप में भी लांच होगी इस कीमत के साथ
कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार टाटा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मेन्युफैक्चरिंग में भी एक अग्रणी ब्रांड बनने की रेस में दौड़ रहा है। इसलिए ऐसा बताया जा रहा है, टाटा Curvv के पेट्रोल एवं डीजल मॉडल से पहले संभवत, टाटा इसका इलेक्ट्रिक वर्जन अपने EV Car Segment के अंतर्गत लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसकी कीमत की शुरुआत में बसे मॉडल 12 लाख से हो जाएगी।

इसका टॉप मॉडल 20 लाख रुपए या उससे अधिक की कीमत का हो सकता है। आने वाले समय में निश्चय ही हमें टाटा द्वारा स्वदेशी परंतु डेवलप्ड और एडवांस SUV कार के कई ऑप्शंस मिलने वाले। वर्तमान में टाटा EV सेगमेंट के अंतर्गत Nexon EV का मार्केट रिस्पांस बहुत ही बेहतरीन रहा है।

Share This Article
Leave a comment