तेजस्वी प्रकाश ने उमर रियाज को बताया, ‘मैं मां बनने वाली हूं’| जानिए पूरी सच्चाई

तेजस्वी प्रकाश ने उमर रियाज को बताया, ‘मैं मां बनने वाली हूं’| जानिए पूरी सच्चाई

Bigg Boss 15 में वीकेंड का वार में इस बार काफी कुछ हो रहा है। शनिवार को सबने घरवालों की मस्ती तो देखी ही है, जहां राजीव अदातिया का डांस देखकर Salman Khan ने माइनस दो नंबर दिए। सलमान ने इस बार क्लास लगाने से ज्यादा मस्ती मजाक करने के बार में सोचा है।

रविवार को भी सलमान मस्ती के मूड में दिखेंगे। आने वाले प्रोमो में सलमान ने अपने ‘पार्टनर’ और बॉलीवुड स्टार गोविंदा के साथ मिलकर Tejasswi Prakash से Umar Riaz के साथ प्रैंक करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *