fbpx

एक डिलीवरी ब्वॉय लड़के की किस्मत ऐसी पलटी, की इस काम से 5 करोड़ का मालिक बन गया है

B Editor

दुनिया में हर व्यक्ति को अपना पेट पालने के लिए और अपने परिवार को पालने के लिए कुछ ना कुछ एक समय के बाद करना ही पड़ता है। कुछ लोग खूब ज्यादा मेहनत करके अच्छा खासा व्यापार करते हैं या फिर नौकरी करते हैं या कुछ अपने पुश्तैनी व्यवसाय को अपनाते हैं। परंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनको अपनी शुरुआत प्रारंभ से करनी होती है। ना कोई ढंग का एजुकेशन होता है और ना ही कोई पुश्तैनी कारोबार।

परंतु इनकी शुरुआत छोटी जरूर होती है, पर आगे चलकर यह धमाका मचा ही देते हैं। समय के साथ देश की कई चीजों में बदलाव देखने मिला है। PM मोदी के द्वारा चलाए गए डिजिटल इंडिया (Digital India) अभियान के तहत लोगों ने काफी चीजें डिजिटल कर दी।

आपदा और महामारी के बाद से देश में काफी सारे काम वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के अंतर्गत होने लगे ऐसे में जो घर में बैठी महिलाएं होती हैं जो पार्ट टाइम काम करना चाहती हैं उन्हें भी मौका मिला और उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई और अपना नाम बनाया।

आज हम बात करेंगे एक ऐसे शख्स की जिसने अपने करियर की शुरुआत एक डिलीवरी बॉय की नोकरी से की। और आज वह 5 करोड़ों रुपए (5 crore Rupee) का मालिक बन गया। सोच कर थोड़ा अचंभा हो रहा होगा, परंतु यह सच है। तो आइए जानते हैं एक डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) ने खुद को किस तरह करोड़पति बनाया।
क्रिप्टो करेंसी में किया निवेश

आज तक हमने किस्मत बदलने की कई उदाहरण देखें, परंतु यह उदाहरण सभी उदाहरणों से काफी अलग है। आज हम एक ऐसे लड़के के बारे में बात करेंगे, जो अमेजॉन कंपनी में एक डिलीवरी बॉय के पद पर काम करता था।

दिन भर घूम घूम कर सामानों को डिलीवर करता और रात में थक हार कर सो जाता। परंतु उसने सालों की मेहनत से जुड़े पैसों को इकट्ठा कर अपना खुद के स्टार्टअप पर लगाना चाहता था, परंतु उसके दिमाग में एक ऐसे आईडिया ने दस्तक दी, जिसने उसकी किस्मत बदल कर रख दी। उसने अपनी मेहनत से जोड़ें करीब 66000 Ru क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में निवेश किए। इसके बाद कुछ ही सालों में इस व्यक्ति के पैसे डबल हो गए।

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के बाद कई गुना मिला मुनाफा
जिस डिलीवरी ब्वॉय की बात हम कर रहे हैं, वह लड़का ब्रिटिश की राजधानी लंदन (London) का रहने वाला है और उसका नाम कैफ भट्टी (Kaif Bhatti) है। कैफ भट्टी लंदन में ही ई-कॉमर्स के अमेजॉन कंपनी में एक डिलीवरी बॉय का काम करता था। कैफ भट्टी वेल एजुकेटेड व्यक्ति हैं उन्होंने वर्ष 2017 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और जॉब की तलाश में लग गए उन्होंने डिलेवरी को एस ए जॉब चुना और वे अपने काम में लग गए।

कई सालो मेहनत कर पैसे जोड़े
उन्होंने कई वर्षों तक मेहनत की और 66000 Ru अपनी मेहनत से इकट्ठा किए। जब उनके पास इतना पैसे ईखट्टा हो गया, तो उन्होंने सोचा कि इन पैसों का इस्तेमाल सही जगह कहां किया जाए।

उन्होंने क्रिप्टो करेंसी में Verge नाम से एक सिक्का खरीद कर सारे पैसों को उसमें निवेश कर दिया कुछ वर्ष के बाद जब उसने जानकारी लेनी चाही, तो उसे पता चला कि वह अब कोई छोटा मोटा आदमी नहीं रहा। वह अब लखपति बन गया है। उनके द्वारा खरीदा गया सिक्का और निवेश की राशि अब उस समय 28 लाख से भी ज्यादा की हो गई थी।

छोड़ चुके हैं डिलीवरी ब्वॉय की जॉब
कैफ भट्टी को जब क्रिप्टो करेंसी से अच्छा खासा लाभ होने लगा, तो उन्होंने डिलीवरी बॉय की जॉब छोड़ दी। और पूरी तरह निवेश की दुनिया में लग गए। धीरे-धीरे उन्होंने क्रिप्टो करेंसी के बारे में सभी जरूरी जानकारी इकट्ठा की और वे धीरे-धीरे नए सिक्के खरीदते हुए उसमें निवेश करने लगे।

ऐसा करने से वे बहुत जल्द करोड़पति बन गए। कैफ भट्टी ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने कभी एक साथ इतने पैसे नहीं देखें उस वक्त वे 28 लाख के मालिक बन चुके थे। उन्हें इस बात पर यकीन नहीं था कि यह सच है।

आगे वे कहते हैं कि धीरे-धीरे मैंने और पैसे उसमें निवेश किए और मैं बहुत जल्द पांच करोड़ का रुपए का मालिक बन गया। वे कहते हैं कि आज मैं जो कुछ भी हूं, सब कुछ क्रिप्टो करेंसी के कारण।

Leave a comment