भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छाया टॉम हॉलैंड का जादू, 5वें दिन कमाए इतने करोड़

B Editor

साल 2021 में विदेशी फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। टॉम हॉलैंड (Tom Holland) की हालिया रिलीज मूवी स्पाइडरमैन नो वे होम (Spiderman No Way Home) भी इस लिस्ट में शामिल होती दिख रही है।

फिल्म ने भारतीय सिनेमाघरों में 5 दिनों का सफर तय कर लिया है और इसके आंकड़ा बता रहे हैं कि यह बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों को धूल चटाकर विदाई लेगी। ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट के अनुसार फिल्म स्पाइडरमैन नो वे होम ने 5वें दिन 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म स्पाइडरमैन नो वे होम ने फर्स्ट मंडे का लिटमस टेस्ट भी पास कर लिया है।

जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया है, ‘स्पाइडरमैन नो वे होम की ताबड़तोड़ कमाई लगातार जारी है। फिल्म ने 5वें दिन साउथ, मुंबई, दिल्ली में शानदार कमाई की है।

यह फिल्म जिस तरह से आंकड़े दर्ज करा रही है, उसे देखकर लग रहा है कि यह जल्द ही 150 करोड़ी हो जाएगी। फिल्म ने अपने 5वें दिन 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसको मिलाकर इसकी कुल कमाई 120.47 करोड़ रुपये हो गई है।’

फिल्म के पांचों दिनों की कमाई कुछ इस तरह रही है:
पहले दिन: 32.67 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 20.37 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 26.10 करोड़ रुपये
चौथे दिन: 29.23 करोड़ रुपये
पांचवे दिन: 12.10 करोड़ रुपये

फिल्म स्पाइडरमैन नो वे होम की कमाई ने पांचवें दिन गिरावट जरूर आई है लेकिन इसे वीकडेज पर की गई अच्छी शुरुआत कही जा सकती है। फिल्म ने अपने फर्स्ट मंडे को जिस तरह के आंकड़े दर्ज कराए हैं, उन्हें देखकर यह कहा जा सकता है कि यह आने वाले दिनों में भी दमदार आंकड़े दर्ज कराएगी और पहले 7 दिनों में प्रॉफिटेबल मूवीज की लिस्ट में आ जाएगी। स्पाइडरमैन की कमाई की रफ्तार बता रही है कि यह फिल्म जल्द ही अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को धूल चटा देगी।

Share This Article
Leave a comment