गदर 2 के मेकर्स पर लगा 56 लाख की बेईमानी का आरोप! मिट्टी में मिली सनी दओल की इज्जत

सनी दओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ का सीक्वेल ‘गदर 2’ बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग भी कुछ समय पहले शुरू हो गई थी। लेकिन अब इस फिल्म पर बवाल होता नजर आ रहा है।
आरोप लगाया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स ने 56 लाख रुपये का पूरा बिल उस मकान मालिक को नहीं चुकाया है जहां उन्होंने शूटिंग की थी। अब मकान मालिक देश राज वर्मा अपने पैसों की मांग कर रहे हैं। देश राज का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है।