कुछ महीने पहले लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक कार की बढ़ने वाली है कीमत, अब इतने में मिलेगी

B Editor

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार अगले महीने से सस्ती नहीं रहेगी। कंपनी ने टियागो ईवी का दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, जो कि 3% से 4% तक हो सकता है। ये नई कीमतें जनवरी से लागू हो जाएंगी।

इससे टियागो ईवी के सभी वैरिएंट्स 30 से 35 हजार रुपए तक महंगे हो सकते हैं। इस कार की अभी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि इस ईवी को पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया जा रहा है।

जिससे तय था कि इसकी कीमत बढ़ेंगी ही। हालांकि लॉन्चिंग के बाद ग्राहकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद कंपनी ने यह सुविधा 10 हजार से बढ़ा 20 हजार ग्राहकों की कर दी थी। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक (MD) शैलेश चंद्रा ने बताया कि टियागो की कीमतें बढ़ाने का संबंध सिर्फ इंट्रोडक्टरी प्राइस नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में बैटरी कीमतें 30% से 35% महंगी हो गई हैं।

इसके अलावा ईवी के लिए नए बैटरी नार्म्स और अप्रैल से लागू होने वाले बीएस-6 एमीशन नार्म्स की वजह से इसे बनाने का खर्च भी ज्यादा हो गया है। यही वजह है कि इस ईवी की कीमत बढ़ाई जा रही हैं। चंद्ना ने बताया कि कस्टमर पर इसका सीधा असर न हो इसके लिए कंपनी इन कीमतों को दो फेज में बढ़ाएगी है।

चंद्रा ने आगे कहा कि इस EV की बुकिंग टियागो के सभी वेरिएंट्स (पेट्रोल और सीएनजी) की तुलना में 30 से 35% है। वहीं कंपनी के अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी) लाइन-अप में टियागो ईवी की डिमांड 20 से 25% है। चंद्रा ने बताया कि कंपनी जनवरी के मध्य तक टियागो ईवी की डिलीवरी शुरू करने की योजना बना रही है और चार से पांच महीनों के भीतर पहले बैच की डिलीवरी पूरी करने की उम्मीद है।

बता दें कि टाटा टियागो ईवी का डिजाइन बिलकुल इसके पेट्रोल मॉडल के जैसा है। इसे आप पांच रंगों- टील ब्लू, डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट, मिडनाइट प्लम और ट्रॉपिकल मिस्ट में खरीद पाएंगे। टियागो ईवी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें 45 कनेक्टेड कार फीचर के साथ ZConnect ऐप की कनेक्टविटी मिलती है, इसकी मदद से आप रियल टाइम चार्ज स्टेटस, कार लोकेशन को पता करने और एसी को ऑन/ ऑफ कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment