दुनिया के सबसे बड़े उल्कापिंड होबाकी कहानी, एक किसान को मिला था 80 हजार साल पुराना ये मेटोरिटे

दुनिया के सबसे बड़े उल्कापिंड होबाकी कहानी, एक किसान को मिला था 80 हजार साल पुराना ये मेटोरिटे

Meteorite मतलब उल्कापिंड के बारे में हम सब थोड़ा बहुत जानते हैं. इससे जुड़ी खबरें अकसर पढ़ते भी रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं पृथ्वी पर आजतक का सबसे बड़ा उल्कापिंड कब और कहां गिरा था और क्या आज भी ये मौजूद है ? अगर नहीं जानते तो चलिएआज आपको बताते हैं इस बारे में कुछ रोचक बातें.

दुनिया का सबसे बड़ा उल्कापिंड
आज तक के इतिहास में धरती पर गिरा सबसे बड़ा उल्कापिंड नामीबिया में मौजूद है. आम तौर पर उल्कापिंड वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद घर्षण से जलकर नष्ट हो जाते हैं लेकिन अफ्रीकी देश में मौजूद उल्कापिंड के इस हिस्से के साथ ऐसा नहीं हुआ. होबा नाम से जाने जाने वाले इस का वजन 60 टन से भी ज्यादा है. इसका वजन इतना ज्यादा है कि इसे कभी उठाया ही नहीं गया. इसी वजह से ये जहां गिरा था आज भी वहीं मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *