fbpx

अक्की की इन फिल्मों ने ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई, Sooryavanshi तोड़ सकती है सबके रिकॉर्ड!

B Editor

ये हैं Akshay Kumar की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में
एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हो गई है। ऐसे में हम आपको खिलाड़ी कुमार की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की है। देखें पूरी लिस्ट…

मिशन मंगल (Mission Mangal)
अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) साल 2019 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म लोगों को खासी पसंद आई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म का डायरेक्शन जगन शक्ति ने किया है।

केसरी (Kesari)
सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित फिल्म केसरी को भला कोई कैसे भूल सकता है? अक्षय कुमार की केसरी ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है और फिल्म में अक्षय के अपॉजिट परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं।

गोल्ड (Gold)
साल 2018 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड (Gold) पर भी ओपनिंग डे को जमकर पैसों की बारिश हुई थी। रीमा कागती के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये कमाए थे। गोल्ड फिल्म ने पहले दिन 25 करोड़ रुपये कमाए थे।

सिंह इज ब्लिंग (Singh Is Bling)
इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज ब्लिंग (Singh Is Bling) चौथे नंबर पर है। फिल्म ने पहले दिन 20.65 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि बाद में जाकर फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई थी।

2.0
रजनीकांत की हिट फिल्म रोबॉट का सीक्वल 2.0 साल 2018 में रिलीज हुआ था। फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था। पहले दिन कमाई के मामले में ये अक्की की पांचवें नंबर की फिल्म है। 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म की कुल कमाई 185 करोड़ रुपये पर आकर थम गई थी। फिल्म का डायरेक्शन एस. शंकर ने किया था।

हाउसफुल 4 (Housefull 4)
इस लिस्ट में 6ठे नंबर पर अक्की की फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4) है। इस फिल्म ने पहले दिन पर 19 करोड़ रुपए कमाए थे।

गुड न्यूज (Good Newwz)
अक्की, करीना कपूर, कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स से सजी ये फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

हाउसफुल 3 (Housefull 3)
मल्टीस्टार्स से सजी फिल्म हाउसफुल 3 साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्की के साथ जैकलीन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख जैसे स्टार्स हैं। साजिद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15.20 करोड़ रुपये कमाए थे।

ब्रदर्स (Brothers)
अक्की कुमार, जैकलीन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ब्रदर्स (Brothers) 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 15.20 करोड़ रुपये कमाए थे

राउडी राठौड़ (Rowdy Rathore)
साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म राउडी राठौड़ ने पहले दिन 15.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और इस तरह से ये इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है।

Leave a comment