तारक मेहता का उल्टा चश्मा का जेठालाल बनने से साफ इनकार कर चुके हैं ये सितारे, मेकर्स की हो गई थी हालत खराब

जेठालाल बनने से साफ इनकार कर चुके हैं ये सितारे
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का जेठालाल बीते कई सालों से लोगों को खूब हंसा रहा है। दिलीप जोशी ने तारकमेहता बनकर इस किरदार में जान डाल दी। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिलीप जोशी इस शो की पहली पसंद नहीं थे। दिलीप जोशी से पहले मेकर्स ने कई टीवी और बॉलीवुड सितारों को ये रोल ऑफर किया था। इन सितारों के मना करने के बाद दिलीप जोशी को जेठालाल के रोल के लिए चुना गया था। देखें लिस्ट-
राजपाल यादव (Rajpal Yadav)
आपको जानकर हैरानी होगी कि मेकर्स राजपाल यादव को जेठालाल बनाना चाहते थे। मेकर्स ने राजपाल यादव को भी ताकर मेहता में काम करने का ऑफर दिया था। टीवी सीरियल की वजह से राजपाल यादव ने शो में काम करने से मना कर दिया। राजपाल यादव उस समय टीवी पर काम नहीं करना चाहते थे।