बुर्ज खलीफ़ा पर चला ‘पठान’ का ट्रेलर, शाहरुख फैन्स ने बॉयकॉट करने वालों की मौज ले ली

बुर्ज खलीफ़ा पर चला ‘पठान’ का ट्रेलर, शाहरुख फैन्स ने बॉयकॉट करने वालों की मौज ले ली

शाहरुख खान अपनी आने वाली फ़िल्म ‘पठान’ का जीतोड़ प्रमोशन कर रहे हैं. हर बड़े इवेंट में वो अपनी प्रेसेंस दिखाने की कोशिश में हैं. अब 14 जनवरी को ‘पठान’ के प्रमोशन में एक और काम हुआ. बुर्ज खलीफ़ा पर ‘पठान’ का ट्रेलर चलाया गया. शाहरुख इन्टरनेशनल लीग टी20 के लिए UAE में पहले से ही थे. इसलिए बुर्ज खलीफ़ा पर ‘पठान’ का ट्रेलर उनकी मौजूदगी में ही रिलीज हुआ. इस दौरान उनके साथ फ़िल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी थे.

शाहरुख के फैंस की वहां तगड़ी भीड़ थी. दुबई मॉल खचाखच भरा हुआ था. कुछ तो सच में फैन होंगे. कुछ सिर्फ़ ‘सुपरस्टार’ शाहरुख को देखने के लिए आए होंगे. शाहरुख ने क्राउड के सामने ‘पठान’ का डायलॉग भी डिलिवर किया, ‘पार्टी पठान के घर रखोगे तो मेहमान नवाज़ी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पटाखे भी लाएगा.’

शाहरुख ने फ़िल्म के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस भी किया और अपना बाहें फैलाने वाला सिग्नेचर स्टेप भी किया. जनता सोशल मीडिया पर लहालोट है. ट्विटर पर #PathaanTrailerOnBurjKhalifa शनिवार से ट्रेंड कर रहा है. ‘पठान’ से पहले रणवीर सिंह की फ़िल्म 83 का ट्रेलर भी बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था.

एक यूजर ने लिखा:
खुशी शाहरुख खान के चेहरे पर कितनी सुंदर दिखती है.
टीम शाहरुख खान फैन क्लब नाम के ट्विटर हैंडल से डांस कर रहे शाहरुख का वीडियो शेयर करके लिखा गया:
‘झूमे जो पठान’ खुद शाहरुख बुर्ज खलीफ़ा के सामने. सबसे बड़ा सुपरस्टार विश्व की सबसे बड़ी बिल्डिंग के सामने.

कई लोगों ने मौज भी ली. प्रयाग नाम के यूजर ने लिखा:
इधर बिहार में बैठकर रमेश कह रहा है कि हम फ़िल्म का बॉयकॉट करके शाहरुख खान का मन्नत बिकवा देंगे

एक यूजर ने इस इवेंट की कॉस्ट भी पूछ ली:
इस प्रमोशन में कितना पैसा लगा?

रजित पटेल नाम के यूजर ने लिखा:
हो सकता है फ़िल्म हाइप की वजह से चल जाए. लेकिन मुझे इसकी स्टोरीलाइन अच्छी नहीं लग रही है.
खैर, जो भी है फ़िल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है. देखते हैं क्या शाहरुख का स्टारडम कमाल करेगा? फ़िल्म की स्टोरीलाइन कैसी होती है? फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पंडितों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं.

‘पठान’ प्रमोशन में इधर कुछ दिनों से शाहरुख ने ट्विटर पर अपना #AskSRK वाला कैम्पेन भी आक्रामक ढंग से चलाया है. कुछ समय पहले वो फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे थे. दो दिन पहले इन्टरनेशनल लीग टी20 में भी दिखाई दिए. हालांकि शाहरुख इस लीग में हिस्सा ले रही टीम आबुधाबी नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं. इसके वीडियोज़ और फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिम्पल कपाड़िया भी होंगे. सलमान खान का भी कैमियो होगा. बताया ये भी जा रहा है कि ‘पठान’ में सलमान सिर्फ ब्लिंक एंड मिस रोल में नहीं दिखेंगे. बकायादा उनका 15-20 मिनट का स्क्रीनटाइम होगा. YRF ने उनके करियर का सबसे धांसू एंट्री सीक्वेंस प्लान किया है. क्योंकि उन्हीं की वजह से YRF का स्पाई यूनिवर्स शुरू हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *