fbpx

एक दुल्हे की दो दुल्हन, दोनों जुड़वा बहनें, शादी का वीडियो भयंकर वायरल

B Editor

शादियों (Weddings) का सीजन शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग (pre-wedding shoot) शूट, दूल्हा-दुल्हन के डिजाइनर कपड़ों से लेकर धूमधाम से हो रही शादियों के पोस्ट भी जमकर वायरल हैं. इसी बीच एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

इस वीडियो के वायरल होने का कारण शानदार ब्राइडल एंट्री या दूल्हे का डांस नहीं बल्कि दो जुड़वां बहनों की एक ही युवक से शादी है. शादी का ये वायरल वीडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर (Solapur) का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जुड़वा बहने मुंबई में आईटी इंजीनियर हैं.

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले जुड़वा बहनों पिंकी और रिंकी के पिता का निधन हो गया था. जिसके बाद वे अपनी मां के साथ सोलापूर की मलशीरस तालुका में आकर रहने लगीं. हाल ही में रिंकी और पिंकी की मां की तबीयत खराब हो गई. दोनों ने मां को अस्पताल ले जाने के लिए पड़ोस में ही रहने वाले अतुल की कार का इस्तेमाल किया. अतुल का मुंबई में ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस है.

इसके बाद अतुल पिंकी और रिंकी से बात करने लगा. धीरे-धीरे ये बातचीत प्यार में बदली. लेकिन एक से नहीं दोनो से. चूंकि पिंकी और रिंकी एक-दूसरे से दूर नहीं रहना चाहती थीं इसलिए दोनों ने अतुल से शादी करने का फैसला किया. उनके इस फैसले का अतुल ने भी समर्थन किया और तीनों इस शादी से बेहद खुश हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स से सवाल उठा रहे हैं कि क्या ये शादी वैध है? साथ ही इस मामले की स्थानीय पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है, हालांकि इस अनोखी शादी पर अभी तक परिजनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Leave a comment