इन 12 तस्वीरों में क़ैद है अनदेखा हिंदुस्तान, 50 साल पुराना है इन दुर्लभ नज़ारों का इतिहास

B Editor

Old And Rare Pics Of India:भारत पिछले 50 सालों के दौरान काफ़ी बदल चुका है. हर लिहाज़ से ये बदलाव देखने को मिलता है. फिर चाहें लोगों का रहन-सहन हो, पहनाना या फिर राजानीति और सामाजिक जीवन. हर चीज़ पहले से पूरी तरह बदल चुकी है. आज का भारत तो हमारी आंखों के सामने हैं, मगर पहले की ज़िंदगी की झलक तस्वीरों में सिमटी है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए 1980 के दशक की बेहद दुर्भल तस्वीरें लेकर आए हैं. इनमें आपको एक बिल्कुल ही अलग हिंदुस्तान की झलक देखने को मिलेगी.

. गांव की पारंपरिक पोशाक में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी- 1980

2. गंगा नदी के तट पर कपड़ा निचोड़ता शख़्स, पीछे कोलकाता का हावड़ा ब्रिज भी नज़र आ रहा है- 1980s

3. कलकत्ता (कोलकाता) स्ट्रीट सीन- 1983

4. कलकत्ता (कोलकाता) में मदर टेरेसा- 1980

5. प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का अंतिम संस्कार समारोह- 1984

6. भिक्षा के लिए वाराणसी की एक गली में इंतज़ार करती हिंदू विधवाएं- 1980’s

7. 1983 क्रिकेट विश्व ट्रॉफ़ी के साथ प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कप्तान कपिल देव.

8. चौपाटी बीच और मरीन ड्राइव, मालाबार हिल (मुंबई)- 1980

9. तालाब में मछली पकड़ते लोग- 1983

10. तीर्थयात्री- 1981

11. देवी दुर्गा का नदी में विसर्जन- 1982

12. मूर्तियां- 1981

Share This Article
Leave a comment