वलीमाई ने रिलीज से पहले ही चटाई RRR को धूल, अजित कुमार के स्टारडम के आगे फीके पड़े जूनियर एनटीआर और राम चरण !!

आने वाले समय की मच अवेटेड फिल्मों में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) का नाम टॉप 3 में आता है। फिल्म की दमदार स्टारकास्ट और शानदार डायरेक्टर की वजह से फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है।
हालांकि एक और फिल्म है जिसने फैंस का चैन और सुकून छीना हुआ है। ये फिल्म साउथ सुपरस्टार अजित कुमार (थाला अजित) की अपकमिंग फिल्म वलीमाई (Valimai) है। मंगलवार (14 दिसंबर) को फिल्म का मेकिंग वीडियो शेयर किया गया और इसने आरआरआर के मेकिंग वीडियो को पीछे छोड़ दिया है।