इन 5 OTT सीरीज का है दर्शकों को बेताबी से इंतजार, देखें लिस्ट

B Editor

दिसंबर में रिलीज होंगी ये 5 ओटीटी सीरीज
इस बात में कोई शक नहीं है कि बीते कुछ महीनों में दर्शकों का इंटरेस्ट फिल्मों से हटकर ओटीटी सीरीज में आ गया है। दर्शक घर बैठे इन सीरीज को देखने का लुत्फ उठा रहे हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको दिसंबर के महीने में रिलीज होने जा रही टॉप 5 ओटीटी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर…

‘मनी हाइस्ट 5’ (Money Heist season 5)
नेटफ्लिक्स (Netflix) का सुपरहिट थ्रिलर वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट 5’ (Money Heist season 5) दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही है। ये सीरीज 3 दिसंबर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

इनसाइड एज 3 (Inside Edge 3)
विवेक ओबेरॉय और ऋचा चड्ढा स्टारर सीरीज ‘इनसाइड एज 3’ अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। इस सीरीज की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘मनी हाइस्ट 5’ से टक्कर देखने को मिलेगी।

डीकपल्ड (Decoupled)
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही सीरीज ‘डीकपल्ड’ में आर माधवन और सुरवीन चावला लीड रोल में दिखाई देंगे। ये सीरीज भी 3 दिसंबर को ही रिलीज होने के लिए तैयार है।

मिसमैच सीजन 2 (Mismatched Season 2)
ये सीरीज दो कॉलेज जाने वाले यंग कपल के रोमांस के इर्द-गिर्द घूमती है। पहला सीजन दर्शकों के बीच हिट रहा और निर्देशक आकर्ष खुराना दूसरे सीजन के साथ वापस आ गए हैं। इस सीरीज में रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये सीरीज 17 दिसंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

राणा नायडू (Rana Naidu)
राणा नायडू अमेरिकन क्राइम ड्रामा ‘रे डोनोवन’ से प्रेरित सीरीज है। इस सीरीज में राणा दग्गुबाती फिल्म इंडस्ट्री में एक पेशेवर फिक्सर के रूप में दिखाई देंगे जबकि वेंकटेश दग्गुबाती एक एक्स-कॉनमैन के किरदार में नजर आएंगे। ये सीरीज भी 17 दिसंबर के दिन रिलीज होगी।

Share This Article
Leave a comment