‘शाकुंतलम’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर फूट-फूटकर क्यों रो पड़ीं समांथा?

‘शाकुंतलम’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर फूट-फूटकर क्यों रो पड़ीं समांथा?

सोमवार को Samantha की नई फिल्म Shaakuntalam का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. इस इवेंट में बीमारी के बावजूद समांथा मौजूद रहीं. ‘शाकुंतलम’ एक मायथोलॉजिकल फिल्म है, जिसमें समांथा टाइटल कैरेक्टर प्ले कर रही हैं. मगर इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि समांथा फूट-फूटकर रोने लगीं. हालांकि उन्होंने फौरन खुद को संभाला. उन्होंने कहा कि वो सिनेमा से बहुत प्यार करती हैं. और इसी वजह से इतनी मुश्किलों के बावजूद वो सबके सामने बैठी हैं. ‘शाकुंतलम’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट से उनके रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

समांथा पिछले कुछ समय से मेडिकल ब्रेक पर थीं. उन्हें इंस्टाग्राम पर बताया था कि वो मायोसिटिस (Myositis) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. चर्चा थी कि इसी बीमारी की वजह से उन्होंने वरुण धवन के साथ राज एंड डीके डायरेक्टेड सीरीज़ ‘सिटाडेल’ छोड़ दी है. मगर उन सभी अटकलों और अफवाहों को खारिज करते हुए समांथा अपनी फिल्म ‘शाकुंतलम’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचीं. इस इवेंट पर फिल्म के डायरेक्टर गुणाशेखर बात करते रहे थे कि साथ में बैठीं समांथा रोने लगीं. सब लोग घबरा गए. मगर समांथा ने तुरंत खुद को संभाला.

उन्होंने कहा-

”चाहे मेरी लाइफ में जितनी मुश्किलों का सामना करना पडे़, एक चीज़ कभी नहीं बदलेगी. वो ये कि मैं सिनेमा से बहुत प्यार करती हूं और सिनेमा भी मुझे उतना ही प्यार करता है. मुझे ये पक्का यकीन है कि ‘शाकुंतलम’ के साथ ये प्यार कई गुणा और बढ़ जाएगा.”

\
‘शाकुंतलम’ फिल्म फिल्म कालीदास के चर्चित नाटक ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ पर बेस्ड है. इस फिल्म में समांथा विश्वामित्र और मेनका की बेटी शकुंतला का रोल कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ देव मोहन और अल्लू अर्जुन की बिटिया अल्लू अरहा भी काम कर रही हैं. इस फिल्म को ‘आक्काडु’ और ‘रुद्रमादेवी’ समेत दसियों फिल्म बना चुके गुणाशेखर ने डायरेक्ट किया है. जब से उनके रोने का वीडियो आया है, उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं. उनका कहना है कि चाहे जो भी हो, वो समांथा के साथ खड़े हैं.

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर गुणाशेखर को थैंक यू बोलते हुए समांथा ने कहा-

”भारतीय साहित्य इतिहास में शकुंतला की कहानी सबसे यादगार कहानियों में से है. मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं कि इस किरदार के लिए गुणाशेखर सर ने मुझे चुना. ये मेरे लिए सम्मान की बात है.”

समांथा स्टारर ‘शाकुंतलम’ 17 फरवरी को हिंदी, तमिल मलयालम और कन्नड़ा भाषाओं में रिलीज़ होने वाली है. समांथा मायोसिटिस के इलाज के साथ-साथ फिल्मों पर भी काम कर रही हैं. वो आखिरी बार ‘यशोदा’ नाम की फिल्म में दिखाई दी थीं. आने वाले दिनों में वो विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘कुशी’ में नज़र आने वाली हैं. इसके अलावा उनके खाते में आयुष्मान खुराना के साथ एक मॉनस्टर फिल्म है. जिससे उनका हिंदी सिनेमा डेब्यू होगा. इसके अलावा वो राज एंड डीके की सीरीज़ ‘सिटाडेल’ में तो काम कर ही रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *