अक्षय कुमार की 200 करोड़ी राउडी राठौर 2 पर शुरू हुआ काम, थिएटर्स में फिर होगी ‘फौलाद की औलाद’ की एंट्री

हाल ही में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल का ऐलाना हुआ है और अब अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर के सीक्वल की भी खबर आ गई है। इस खबर को खुद बाहुबली के राइटर्स में से एक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने कंफर्म किया है।
वो खुद इस सीक्वल की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। एक न्यूज पोर्टल को कंफर्म करते हुए उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें सीक्वल की स्क्रिप्ट लिखने के लिए अप्रोच किया था। प्रसाद ने ओरिजनल तेलुगू फिल्म को भी लिखा था। हालांकि ये सीक्वल सिर्फ हिंदी के लिए लिखा जा रहा है।