fbpx

दुनिया का सबसे पुराना पेड़ ? चिली की सुनसान घाटी में मिला 5400 साल पुराना पेड़, नाम है ग्रेन ॉब्लो

B Editor

क्या आपने पृथ्वी पर सबसे पुराने पेड़ के बारे में सुना है? दक्षिण अमेरिकी देश चिली में एक प्राचीन पेड़ है, इसे लेकर जानकारों का कहना है कि यह पेड़ लगभग 5400 वर्ष पुराना है. पेड़ को लेकर ये भी दावा किया जा रहा है कि ये सबसे पुराना पेड़ हो सकता है. हालांकि ऐसे दावे से पहले अभी इसकी और भी जानकारी इकट्ठा करनी होगी.

आसमान की चादर ओढ़े इस विशाल पेड़ का नाम ग्रैन अबुएलो (Gran Abuelo) है. एक नए कंप्यूटर मॉडल से इस पेड़ के 5400 वर्ष पुराने होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि इसकी सही उम्र की जानकारी को लेकर वैज्ञानिकों के बीच भी संशय बना हुआ है.

Leave a comment