“गुम है किसी के प्यार में” की पाखी का ग्लैमरस अंदाज देखकर चौंक जाएंगे आप, देखें तस्वीरें

टीवी शो “गम है किसी के प्यार में” लोकप्रिय हो रहा है।लोग विराट, पाखी और साईं के लॉन ट्राएंगल को भी पसंद करते हैं।इन तीनों की जिंदगी में आए तूफान की वजह से ये सीरियल टीआरपी लिस्ट में टॉप-5 में बना हुआ है.शो में चिड़िया का किरदार निभा रहीं ऐश्वर्या शर्मा को खूब पसंद किया जा रहा है.
ऐश्वर्या की अदाकारी को लोग खूब पसंद भी करते हैं।साड़ी पहनकर आंसू बहाने वाली चिड़िया असल जिंदगी में बेहद बोल्ड है।एक चिड़िया का किरदार ऐश्वर्या बखूबी निभा रही हैं।यही वजह है कि लोग उन्हें इतना नापसंद करते हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने लगी है.कुछ लोग इसे असल जिंदगी में पक्षी मानते हैं।लेकिन इनकी दुनिया रील से काफी अलग है.