ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम और तृषा ने शुरू किया मुंबई प्रमोशन, ट्रेडिशनल लुक में नजर आए सितारे

ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम और तृषा ने शुरू किया मुंबई प्रमोशन, ट्रेडिशनल लुक में नजर आए सितारे

बॉलीवुड फिल्म स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram), कार्थी (Karthi) और तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) जैसे सितारों से सजी निर्देशक मणिरत्नम (Maniratnam) की मचअवेटेड फिल्म पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyian Selvan 1) जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचने वाली है। इस फिल्म को मेकर्स 30 सितंबर के दिन देशभर में रिलीज करेंगे। इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे वक्त से इंतजार था। बाहुबली की तरह राजाओं की कहानी पर बेस्ड मणिरत्नम की ये पीरियड ड्रामा फिल्म उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिस पर काफी लंबे वक्त से काम चल रहा था। अब आखिरकार ये सपना पूरा होने वाला है और फिल्म का पहला पार्ट 30 सितंबर को रिलीज होगा। इस बीच फिल्म की टीम इसके मेगा प्रमोशन में जुट चुकी है।

बीते दिनों फिल्म का धमाकेदार प्रमोशन चेन्नई में हुआ था। इसके बाद फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की टीम हैदराबाद पहुंची और अब बारी है मुंबई की। यहां चियान विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा कृष्णन समेत फिल्मी सितारे मुंबई पहुंच चुके हैं। मुंबई इवेंट की लेटेस्ट तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं। जिसमें अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेहद खूबसूरत व्हाइट कलर के डिजायनर सूट में एंट्री मारी। इस दौरान अदाकारा की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। जबकि अदाकारा तृषा कृष्ण ने बेहद खूबसूरत पर्पल साड़ी में सारी लाइमलाइट चुरा ली। जबकि, लीड स्टार चियान विक्रम भी ट्रेडिशन ब्लैक सूट में नजर आए। यहां देखें फोटोज।

विक्रम वेधा से भिड़ेगी मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन
जिन्हें जानकारी नहीं हैं उन्हें बता दें कि मणिरत्नम की ये फिल्म एक पैन इंडिया रिलीज है। जिसे मेकर्स हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज कर रहे हैं। हालांकि इस फिल्म की ऑन स्क्रीन टक्कर तेलुगु फिल्म निर्देशक जोड़ी गायत्री और पुष्पर की फिल्म विक्रम वेधा से होने वाली है। जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आएंगे। दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर ने फैंस को दीवाना बना दिया था। जिस वजह से अब इन फिल्मों की ऑन स्क्रीन कड़ी टक्कर होने वाली है। दोनों फिल्में एक साथ 30 सितंबर को रिलीज होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *