बुरे वक्त में जब माधुरी दीक्षित का लोगो ने उड़ाया था मजाक, कहा- तुम एक्ट्रेस बनने के लायक ही नहीं हो!! लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि…

बुरे वक्त में जब माधुरी दीक्षित का लोगो ने उड़ाया था मजाक, कहा- तुम एक्ट्रेस बनने के लायक ही नहीं हो!! लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि…

जहां आज भी लोग माधुरी दीक्षित के डांस और खुबसूरती के दीवाने हैं। माधूरी अपनी अदाकारी से सबके मन को मोह लेती हैं। वहीं, एक वक्त ऐसा भी था जब माधूरी को फिल्ममेकर्स ने फिल्मों में कास्ट करने से ही मना कर दिया था। उस समय माधूरी इंडस्ट्री में नई आईं थीं, उस दौरान उन्हें कहा गया कि वो हीरोइन मैटेरियल नहीं हैं। माधूरी ने खुद इस बात का खुलासा किया था। आइये जानते हैं आगे की कहानी।

अनुपम खेर को सुनाई अपनी कहानी:दरअसल माधुरी दीक्षित ने बात का खुलासा अनुपम खेर के शो ‘The Anupam Kher Show’ पर किया था। माधूरी ने अनुपम से बात करते हुए बताया था, ‘जब इंडस्ट्री में आई तब बतौर हीरोइन मैंने दो फिल्में की, लेकिन वो चली नहीं। जिसके कारण मेरे लिये ये कहा गया था कि ये हीरोइन मैटेरियल नहीं है, ये बहुत पतली है। लोगों से कई सारे कमेंट्स ऐसे मिले जो बहुत नेगेटिव थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *