सलमान की ‘सुमन’ ने घरवालों से दूर भागकर करी थी शादी, आज फिटनेस के मामले में दे रही सबको टक्कर| देखें तस्वीरें….

भाग्यश्री तो आपको याद ही होगी जिन्होंने सलमान खान की एक समय की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में मासूम चुलबुली गर्ल ‘सुमन’ का किरदार निभाया था.हाल ही में वह टीवी चैनल ‘चैनल लाइफ ओके’ के शो ‘लौट आओ तृषा’ में भी नजर आई थीं।
‘मैंने प्यार किया’ की ये सीधी-सादी लड़की इन तस्वीरों में काफी यंग और फ्रेश लग रही है.50 वर्षीय भाग्यश्री ने भले ही अपनी निजी जिंदगी की वजह से फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन ग्लैमर की दुनिया में उनकी चर्चा आज भी होती है।
50 साल की भाग्यश्री आज भी बेहद खूबसूरत और फिट दिखती हैं।भाग्यश्री की डेब्यू फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी।भाग्यश्री बॉलीवुड में अपने मासूम चेहरे और सादगी के लिए जानी जाती थीं।
भाग्यश्री का जन्म 23 फरवरी 1969 को हुआ था।बहुत कम लोग जानते हैं कि भाग्यश्री ने छोटे पर्दे पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1987 में अमोल पालेकर के टीवी शो कच्ची धूप से की थी।इसके बाद ‘होनी एन्होनी’, ‘किसे मियां बीबी के’, ‘समझौता’, ‘संबंध’, ‘आंधी जज्बातो की’, ‘कागज की कस्तूरी’, ‘तन्हा दिल तन्हा सफर’, ‘कभी कभी’ और ‘लौट आओ तृषा’ आई। ‘. ‘मैंने ऐसा शो देखा है.भाग्यश्री ने भोजपुरी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है।