इन 8 फिल्मों ने फूंक डाले करोड़ों रुपये, Shah Rukh Khan की ‘Ra.One’ का तो हुआ था बुरा हाल, देखें लिस्ट….

इन 8 फिल्मों ने फूंक डाले करोड़ों रुपये, Shah Rukh Khan की ‘Ra.One’ का तो हुआ था बुरा हाल, देखें लिस्ट….

परफेक्ट कॉस्ट्यूम फिल्म में किसी किरदार के लुक को बना या बिगाड़ सकती है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड की उन 8 फिल्मों के बार में बताने जा रहे हैं, जिसमें मेकर्स ने किरदारों को परफेक्ट दिखाने के लिए कॉस्ट्यूम पर करोड़ों रुपये खर्च किए। आइए देखें पूरी लिस्ट…

रा.वन (Ra.One)
अपनी रिलीज के समय रा.वन ने अब तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसमें कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट की बड़ी भूमिका थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में एक सिंगल सुपरहीरो सूट की कीमत लगभग 4.5 करोड़ थी। फिल्म में लगभग 20 अलग-अलग सुपरहीरो की वेशभूषा का इस्तेमाल किया गया था, इसलिए इनकी लागत 100 करोड़ आई।

बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)
आइना महल (मुगल-ए-आजम से प्रेरित) के प्रतिष्ठित सेट से लेकर 45 लाख के कस्टम-मेड गहनों तक, संजय लीला भंसाली ने एक बार फिर इस पीरियड ड्रामा को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकेले दीपिका के कॉस्ट्यूम की कीमत 50 लाख रुपये थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *