बुरी पिटती नज़र आ रही है ‘सर्कस’, रणवीर की लगातार तीसरी फ्लॉप

बुरी पिटती नज़र आ रही है ‘सर्कस’, रणवीर की लगातार तीसरी फ्लॉप

Rohit Shetty की Ranveer Singh स्टारर Cirkus की हालत खस्ता हो रखी है. फिल्म को क्रिटिक्स ने जो कहा, वो तो छोड़िए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी औंधे मुंह गिरती नज़र आ रही है. ‘सर्कस’ ने शुरुआती तीन दिनों यानी फर्स्ट वीकेंड में मात्र 20.85 करोड़ रुपए कमाए हैं. जो कि उम्मीद से बेहद कम है. ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह के साथ जैक्लीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा जैसे एक्टर्स ने काम किया है.

‘सर्कस’ के शुरुआती तीन दिनों की कमाई हम क्रमवार तरीके से नीचे बता रहे हैं-

शुक्रवार- 6.25 करोड़ रुपए
शनिवार- 6.40 करोड़ रुपए
रविवार- 8.20 करोड़ रुपए

टोटल- 20.85 करोड़ रुपए

‘सर्कस’ ने जितना पैसा तीन दिनों में कमाया है, रोहित की पिछली दो फिल्मों ने पहले दिन उतने पैसे छापे थे. अक्षय कुमार स्टारर ‘सूर्यवंशी’ तब थिएटर्स में लगी थी, जब लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर 50 परसेंट ऑक्यूपेंसी पर काम कर रहे थे. बावजूद इसके फिल्म ने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपए की कमाई थी. जबकि फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 77.08 करोड़ रुपए रहा था.

रोहित और रणवीर ने पिछली बार ‘सिंबा’ पर साथ काम किया था. तेलुगु फिल्म ‘टेंपर’ की इस हिंदी रीमेक ने पहले दिन 20.72 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने 75.11 करोड़ रुपए छाप दिए थे. इन दो फिल्मों की तुलना में ‘सर्कस’ कहीं नहीं ठहरती. ‘सर्कस’ का प्रोडक्शन कॉस्ट 115 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इसमें प्रिंट एंड एडवर्टाइज़िंग कॉस्ट भी शामिल है. आज के समय में प्रोड्यूसर लोग सैटेलाइट, म्यूज़िक और डिजिटल राइट्स बेचकर अपना पैसा तो निकाल लेते हैं. मगर फिल्मों के थिएटर्स से कमाई न करने पर स्टार्स की साख पर बट्टा लगता है.

‘सर्कस’ का न चलना रोहित शेट्टी से ज़्यादा रणवीर सिंह के लिए सिरदर्द होगा. क्योंकि ये लगातार रणवीर की तीसरी फ्लॉप फिल्म होगी. इससे पहले उनकी ’83’ और ‘जयेशभाई जोरदार’ भी पिट चुकी हैं. अब रणवीर की सारी उम्मीदें करण जौहर डायरेक्टेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पर टिकी होंगी. जो कि अप्रैल, 2023 में रिलीज़ लिए शेड्यूल्ड है. जहां तक रही रोहित शेट्टी की बात है, तो उनका मामला सॉर्टेड है. क्योंकि अब वो अजय देवगन के साथ ‘सिंघम’ सीरीज़ की तीसरी किस्त, ‘सिंघम अगेन’ डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

‘सर्कस’ के डूबने में ‘अवतार- द वे ऑफ वाटर’ का बड़ा हाथ है. क्योंकि ये फिल्म अब तक इंडियन टिकट खिड़की से 300 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर चुकी है. जिस रविवार को ‘सर्कस’ ने सवा 8 करोड़ रुपए कमाए, उस दिन ‘अवतार 2’ ने तकरीबन 25 करोड़ रुपए पीटे. जबकि दुनियाभर ये फिल्म 7000 करोड़ रुपए से ज़्यादा कलेक्शन कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *