फिल्म 83 देखने के बाद भावुक हुईं दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर कबीर खान ने किया खुलासा

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 83 शुक्रवार यानी 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। पूरी स्टार कास्ट और डायरेक्टर सभी फिल्म की प्रमोशन में जुटे हुए हैं।
और जितना ही फिल्म की प्रमोशन हो रही है, उतना ही फिल्म के बारे में नई नई कहानियां सुनने को मिल रही हैं। फिल्म के मेकर्स भी प्रमोशन में लगे हुए हैं। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) ने भी दीपिका पादुकोण के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे पहली बार फिल्म देखकर वो रोने लगी थीं और सिसकते हुए उन्हें फोन कर दिया था।