fbpx

जडेजा को धोनी ने दिया विकल्प, अगर खराब खेले तो टीम से उन्हें दे दें आराम

B Editor

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है और जडेजा को टीम का कप्तान बना दिया गया है. धोनी ने बिल्कुल उसी अंदाज में कप्तानी छोड़ी, जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी थी. फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनने के लिए जडेजा से बेहतर कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा था.

धोनी ने जिस तरह से अचानक से टूर्नामेंट शुरू होने से 2 दिन पहले कप्तानी छोड़ी, उससे हर कोई हैरान रह गया. धोनी अपने फैसलों की वजह से ही क्रिकेट के मैदान के अंदर और बाहर हमेशा लोगों के चहेते रहे हैं. धोनी अब 40 साल के हो गए हैं. लेकिन अब वह प्लेइंग इलेवन में कहां खेलेंगे, इस बात को लेकर हर किसी के मन में सवाल है. बहुत बार लोगों को यह कहते हुए सुना गया कि धोनी कप्तान हैं, इस वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन जाते हैं. लेकिन उन्होंने अब एक अद्भुत मिसाल पेश की है.

धोनी ने अपनी टीम और नए कप्तान जडेजा को विकल्प दिया है कि अगर वह विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका सही से नहीं निभा पाते हैं तो टीम उन्हें आराम देने का फैसला ले सकती है. यह जबरदस्ती नहीं है कि हर मैच में उन्हें खिलाया जाए.
आपको बता दें कि धोनी ने खुद ही जडेजा को सबसे ज्यादा रुपए दिला कर पहला रीटेनी बनाया था.

वह चाहते तो खुद भी चेन्नई के लिए रीटेन होने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इससे पता चलता है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने की तैयारी पहले ही कर ली थी और अब तो ऐसा भी कहा जाने लगा है कि धोनी अगले सीजन शायद आईपीएल में खेलते हुए भी नजर ना आए.

Leave a comment