जनवरी में होगा एंटरटेनमेंट का धमाका; ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

नए साल में कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होंगी। न्यू ईयर 2023 के पहले महीने यानी जनवरी में ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट…
‘ताजा खबर’ (Taza Khabar)
मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम की वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सीरीज नए साल के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। भुवन इस सीरीज में वसंत गावड़े की भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज के ट्रेलर ने फैन्स का दिल जीत लिया था।
‘विक्रम-वेधा’ (Vikrama-vedha)
हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम-वेधा’ ओटीटी पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। कहा जा रहा है कि ऋतिक और सैफ की विक्रम-वेध 9 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट पर रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें :तेजस्वी यादव के सामने नीतीश कुमार ने पिछली सरकार पर साधा निशाना, ‘जंगल राज’ का किया जिक्र
पेले ब्लू आई (pale blue eye)
हॉलीवुड वेब सीरीज ‘द पेल ब्लू आई’ भी जनवरी में ओटीटी पर रिलीज होगी। सीरीज 6 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
‘मिशन मजनू’ (Mission Majnu)
बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना की ‘मिशन मजनू’ भी 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लाइव रिलीज होगी।
Game badal dega yeh vardaan, bas 6th January ka hai intezaar! #HotstarSpecials #TaazaKhabar mein – all episodes streaming from Jan 6th, only on @DisneyPlusHS #TaazaKhabarOnHotstar #BhuvanBamOnHotstar @Bhuvan_Bam @ShriyaP @pprathameshp @Deven_Bhojani @JDchakravarthy pic.twitter.com/S0u6NNPMcT
— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) December 20, 2022
‘ट्रायल बाय फायर’ (Trial By Fire)
‘ट्रायल बाय फायर’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक सच्ची घटना पर आधारित यह वेब सीरीज 13 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।