डीप-नेक चोली और हाथ में जाम लिए जाह्नवी हुईं नॉटी, एक्ट्रेस का देसी लुक देखकर फैन्स हो रहे बेकाबू

डीप-नेक चोली और हाथ में जाम लिए जाह्नवी हुईं नॉटी, एक्ट्रेस का देसी लुक देखकर फैन्स हो रहे बेकाबू

सुपरहिट एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर दिन अपनी नई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. जाह्नवी ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जिन्हें देखकर उनके फैन्स बेकाबू हो रहे हैं. बता दें कि इंडियन लुक में जाह्नवी गजब ढा रही हैं. डीप-नेक चोली पहनकर अर्जुन कपूर की बहन ने एक साथ में जाम पकड़ा हुआ है और अपना होंठ काट रही हैं. जाह्नवी की खूबसूरती उनके देसी लुक में निखरकर आ रही है..

डीप-नेक चोली और हाथ में जाम लिए Janhvi हुईं नॉटी
जाह्नवी कपूर ने जो तस्वीरें शेयर (Janhvi Kapoor Latest Photos) की हैं, उनमें जाह्नवी ने हरी रंग की लहंगा-चोली पहनी हुई है. सफेद कढ़ाई वाली इस ड्रेस में जाह्नवी बहुत सुंदर लग रही हैं. बता दें कि जाह्नवी की चोली डीप स्क्वेयर नेक वाली चोली है जो उनके देसी लुक को भी बोल्ड बना रही है. जाह्नवी की तीनों पिक्चर्स में उनकेहाथ में ड्रिंक का ग्लास है और पहली फोटो में तो जाह्नवी अपना होंठ भी काट रही हैं.

एक्ट्रेस का देसी लुक देखकर फैन्स हुए बेकाबू
जाह्नवी के इस इंडियन अंदाज को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. चोली के साथ-साथ जाह्नवी ने ज्वेलरी भी काफी सुंदर पहनी हुई है. जाह्नवी के बाल खुले हैं और माथे पर मोतियों वाला मांगटीका सजा हुआ है. एक हाथ की कलाई तो सूनी है लेकिन दूसरी कलाई में कंगन हैं, जो उनके लुक की सुंदरता को बढ़ा रहे हैं. जाह्नवी ने लाइट मेकअप किया हुआ है.

बता दें कि जाह्नवी कपूर एक नई थ्रिलर, ‘मिली’ में नजर आने वाली हैं और इन फोटोज के कैप्शन में उन्होंने यही लिखा है कि वो इस बात को सेलीब्रेट कर रही हैं कि सभी ने उन्हें मिली फिल्म के ट्रेलर के लिए बहुत प्यार दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *