fbpx

जया किशोरी जी : दिलचस्प हैं साधारण लड़की से सन्यासी बनने की कहानी

B Editor

जीवन में कई व्यक्ति सभी मोह-माया का त्याग कर सन्यासी बन जाते हैं. फिर वह लड़का हो या फिर लड़की फर्क नहीं पड़ता. जिस व्यक्ति को जीवन का मतलब ज्ञात हो गया वह इस मोह-माया की दुनिया को त्याग ही देता हैं.

आपने अपने जीवन में कई सन्यासी लड़कियों को देखा होगा, लेकिन आज हम जिस सन्यासी लड़की के बारे मे बात करने वाले है वह दूसरी सन्यासी लड़कियो से छोड़ी अलग हैं.

आज हम जिस खूबसूरत लड़की के बारे में आपको बताने वाले वह धर्म के प्रति बहुत आस्था रखती है. हम जिस खूबसूरत सन्यासी लड़की के बारे मे आपको बताने वाले है वह और कोई नहीं धार्मिक संगीत कलाकार जया किशोरी जी है.

राजस्थान में जन्मी जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1996 को हुआ था. बचपन से ही वह उनकी दिलचस्पी धार्मिक संगीत की थी, जिसके चलते उन्होने अपने इस शोक को एक सही दिशा देतवे हुए ईश्वर के चरणों में लगा दिया.

जया किशोरी जी की आवाज बहुत ही सुरीली हैं. उनकी आवाज करोड़ो लोगों के दिलों की जान बन गई है. उनका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है.

Leave a comment