fbpx

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन, कहा- ‘काशी के कण-कण में महादेव हैं, उन्हें किसी…’

B Editor

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वह लगातार अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। फिल्म ‘धाकड़’ 20 मई, 2022 यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। कंगना रनौत अपनी फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज करने के लिए वाराणसी में थीं। इसी बीच उन्होंने वाराणसी के ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर बात की है।

कंगना रनौत का बयान
कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं और तमाम मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं। कंगना रनौत ने कहा, ‘जैसे मथुरा के कण कण में भगवान कृष्ण हैं, अयोध्या के कण कण में राम हैं। वैसे ही काशी के कण-कण में महादेव हैं। उन्हें किसी संरचना की जरूरत नहीं है, वह कण कण में हैं।’ इसके साथ ही कंगना रनौत ने हर-हर महादेव का जयकारा लगाया। इस तरह उन्होंने ज्ञानवापी का बिना नाम लिए ही उस पर बयान दिया है।

कंगना रनौत की इंस्टाग्राम पोस्ट
बताते चलें कि कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार तस्वीरें शेयर की थीं। इसमें वह अपनी फिल्म धाकड़ की स्टारकास्टार अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता के साथ गंगा आरती करते हुए और भगवान शंकर के दर्शन करते हुए नजर आ रही हैं। कंगना रनौत ने इन तस्वीरों के साथ लिखा है, ‘हर-हर महादेव… धाकड़ की टीम के साथ काशी विश्वनाथ जी के दर्शन और गंगा जी की आरती… 20 मई को रिलीज होगी धाकड़।’

कंगना रनौत की ‘धाकड़’ कहानी
रजनीश राजी घई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत एंजेट अग्नि के रोल में ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग के साथ भिड़ती नजर आएंगी। फिल्म में विलेन के रोल में अर्जुन रामपाल हैं। कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर 20 मई को कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ से टकराएगी।

कंगना रनौत के प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत फिल्म ‘धाकड़’ के अलावा फिल्म ‘तेजस’ और फिल्म ‘सीता’ में नजर आएंगी। कंगना रनौत पिछली बार फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आई थीं। ये फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक है।

Leave a comment