जानिए कैसी होती है अक्टूबर में जन्म लेने वाले व्यक्तियों की पर्सनालिटी

व्यक्ति के जन्म होने के बाद व्यक्ति का जिस समय और जिस दिन भी जन्म हुआ है,उसकी किस्मत का प्रभाव समय दिन एवं दिनांक पर पड़ता है। शास्त्रों में भी बताया गया है जातक का जन्म किस समय हुआ है उसका असर उसके स्वभाव और भविष्य पर अवश्य पड़ेगा। इस तरह वर्ष के किसी भी महीने में पैदा होने वाले लोगों का व्यक्तित्व और स्वभाव उनके जन्म के आधार पर देखा जाता है। व्यक्तियों का अवतार पृथ्वी लोक पर होना भाग्यशाली माना जाता है एवं व्यक्ति अपने भविष्य में क्या कार्य करेगा। किस तरह उसका जीवन गुजरेगा।एक तरह से उसके भविष्य को देखकर ज्योतिष सब कुछ बता देता है।