ईशा-आकाश-अनंत अंबानी की हैंड कॉस्टिंग की फोटोज आईं सामने, दिखा भाई-बहनों का स्पेशल बॉन्ड

एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार मुकेश अंबानी की फैमिली अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। चाहे वह उनकी लग्जीरियस लाइफस्टाइल हो या फिर उनका प्रोफेशनल वर्क, अंबानी फैमिली के मेंबर्स आए दिन खबरों में आ ही जाते हैं। हाल ही में, आर्टिस्ट भावना जसरा ने मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों ईशा, आकाश और अनंत अंबानी की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं, इन फोटोज में तीनों लोग हैंड कास्ट करवाते दिखाई दे रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें।
पहले तो ये जान लीजिए कि, 8 मार्च 1985 को शादी के बंधन में बंधे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी वेडिंग के कई साल बाद तक माता-पिता बनने का सुख नहीं प्राप्त कर सके थे। कपल की शादी के बाद एक ऐसा भी समय था, जब नीता को बताया गया था कि, वो मां नहीं बन सकती हैं। उन्होंने एक बार ‘iDiva’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनकी अमीरी, कनेक्शन और पॉवर के बाद भी अपने लिए एक दरवाजा जो वो नहीं खोल सकती थीं, वो मां बनने का था। हालांकि, उनका ये सपना भी तब पूरा हो गया था जब, नीता ने ईशा और आकाश को आईवीएफ के जरिए 23 अक्टूबर 1991 को जन्म दिया था। इसके चार साल बाद साल 1995 में अनंत अंबानी का जन्म हुआ था।