fbpx

सवाल: किन्नर को इंग्लिश में क्या कहते है ?

B Editor

आज के समय में आईएएस और आईपीएस बनने का सपना ज़्यादरए युवा देखते है। इसे पूरा करने के लिए युवाओं को कड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. ना जाने हर साल कितने ज़्यादा युवा इस परीक्षा को देने के लोए परीक्षा देते है परन्तु हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। कुछ ही ऐसे छात्र होते हैं जो परीक्षा मे सफल हो पाते हैं. बता दें कि यूपीएससी की ये परीक्षा कुल तीन चरणों में पूरी की जाती है।
जिमसे पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है। जिसका मतलब इंटरव्यू। इस इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार से इतने कठिन सवाल पूछे जाते हैं जिसका तुंरत से जवाब दे पाना काफी मुश्किल होता है। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के सवाल ले कर आएं है जो इस इंटरव्यू में पूछे जाते है।
सवाल 1 : उस प्राणी का नाम बताएं जो नर से मादा बन सकता है?

जवाब : “ऑक्टोपस” एक ऐसा जानवर है, जो कभी भी खुद को नर से मादा बना सकता है।
सवाल 2 : भारत के उस राज्य का नाम बताएं जहाँ रेल नही चलती है?
जवाब :”मेघालय” भारत का एक ऐसा राज्य है, जहां रेल नही चलती हैं।
सवाल 3 : क्या आप बता सकते है कि पृथ्वी की तुलना में सूर्य कितना बड़ा है?
जवाब : इस सवाल का जवाब देते हुए बता दें कि पृथ्वी की तुलना में सूरज 109 गुना ज्यादा बड़ा है।
सवाल 4 : उस काले पदार्थ का नाम क्या है जो पेंसिल के अंदर रहता हैं?

जवाब : “ग्रेफाइट” उस काले पदार्थ का नाम है जो पेंसिल के अंदर रहता हैं।
सवाल 5 : मतदाताओं के हांथ में लगने वाले स्याही के अंदर क्या मौजूद रहता है?
जवाब : मतदाताओं के हांथ में लगने वाले स्याही के अंदर “सिल्वर नाइट्रेट” मौजूद रहता है।
सवाल 6: किन्नर को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब: किन्नर को इंग्लिश में “ट्रांसजेंडर” कहा जाता है।

Leave a comment