fbpx

‘रंग का तो कोई धर्म नहीं होता’, भगवा बिकनी विवाद के बीच दीपिका पादुकोण का डायलॉग वायरल

B Editor

‘पठान‘ के ‘बेशरम रंग‘ गाने के विवाद के बीच शुक्रवार की रात को दीपिका पादुकोण कतर के लिए रवाना हुई थी। वह अभी विदेश में हैं। इधर गाने को लेकर विरोध थमता नहीं दिख रहा है। दीपिका के भगवा कलर के बिकनी पहनने पर भाजपा नेताओं से लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। उनका कहना है कि इससे उनकी भावनाएं आहत हो गई हैं। दीपिका ने भगवा बिकनी पहनकर हिंदू धर्म का अपमान किया है। विरोध करने वाले एक ओर हैं लेकिन अभिनेत्री के सपोर्ट में फैन्स खड़े नजर आए। फैन्स ने दीपिका की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी‘ का डायलॉग खोज निकाला जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

बाजीराव मस्तानी का वायरल वीडियो
दीपिका ने फिल्म में मस्तानी का रोल किया था। उनसे कहा जाता है कि ‘केसरिया रंग के कपड़े ले आती सौगात में, ये हरे रंग का विष लाने की क्या जरूरत थी? ‘ तब दीपिका डायलॉग बोलती हैं, ‘ये सच है कि हर धर्म ने एक रंग को चुन लिया है लेकिन रंग का तो कोई धर्म नहीं होता। हां कभी-कभी इंसान का मन काला जरूर हो जाता है जो उसे रंग में भी धर्म दिखाई देता है।‘

दीपिका आगे कहती हैं, ‘दुर्गा की मूर्ति को सजाते वक्त हरे रंग का चूड़ा, हरे रंग की चोली पहनाते हैं। दरगाह में बड़े-बड़े पीर-फकीरों की मजारों पर केसरिया रंग की चादर चढ़ाते हैं तब तो रंग का ख्याल नहीं आता।‘

फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में रहेंगी दीपिका
बता दें कि दीपिका के फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण करने की उम्मीद है। लियोनेल मेस्सी की टीम अर्जेंटीना रविवार को फाइनल में फ्रांस से भिड़ेगी। दीपिका उस वक्त कतर के लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में मौजूद रहेंगी। फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच के टेलीकास्ट के दौरान शाहरुख खान ‘पठान‘ का प्रमोशन करेंगे।

Leave a comment