‘मधुबन में राधिका नाचे’ गाने में सनी लियोनी को देख भड़के यूजर्स, सोशल मीडिया पर उठाई बैन की मांग

दरअसल बुधवार को सारेगामा म्यूजिक ने सनी लियोन का नया गाना ‘मधुबन’ जारी किया।
हमेशा की तरह इस गाने को कनिका कपूर ने गाया है, जिन्होंने सनी लियोन के कई हालिया गाने गाए हैं। यह गाना मोहम्मद रफी द्वारा गाया गया गाना मधुबन पर आधारित है ।
सनी लियोन ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि दर्शकों ने उन्हें प्यार किया है। इस गाने को 2021 को अलविदा कहा जाएगा और 2022 का स्वागत किया जाएगा।
इस नए गाने ‘मधुबन’ को लेकर सोशल मीडिया पर कई मिक्स प्रतिक्रिया मिल रही है।कनिका कपूर जिन्होंने इस गाने को गाया है, उन्होंने सनी लियोन की बहुत सराहना की है।